काठमांडू स्थित भारतीय राजदुतावास मे 75वां गणतंत्रदिवस का आयोजन

काठमांडू : नेपाल के काठमांडू स्थित भारतीय राजदुतावास मे 75वां गणतंत्रदिवस मनाया गया। समारोह की शुरुआत नेपाल में भारत के राजदूत महामहिम नवीन श्रीवास्तव द्वारा भारत का राष्ट्रीय ध्वज फहराने के साथ हुई।


इसके बाद भारत की माननीय राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मू के राष्ट्रके नाम संबोधन का एक वीडियो प्रदर्शन किया गया, जिसमे जहां माननीय राष्ट्रपति ने विभिन्न क्षेत्रों में भारत की हालिया उपलब्धियों, विशेष रूप से राष्ट्रपति पद और चंद्रयान -3 मिशन के तहत सफल जी20 शिखर सम्मेलन पर प्रकाश डाली थी।

इस अवसर पर,राजदूत ने मृत सैनिकों की विधवाओं और निकटतम रिश्तेदारों को 5.07 करोड़ की राशि वितरित करने के साथ् दोसल्ला ओढा उनको सम्मानित किया।


दूतावास ने नेपाल में रहने वाले पूर्व सैनिकों के लिए भारत सरकार की कल्याणकारी पहलों को कवर करने वाली पत्रिका भुपु-2024 का भी अनावरण किया। इसके साथ् राजदूत श्रीवास्तव ने भारत के 75वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर 30 संस्थानों को 19 लाख रुपये की किताबें उपहार भी भेंट कीं ।


उपस्थितजनो के समारोहमे सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत केंद्रीय विद्यालय के छात्रों तथा प्रस्तुत कलाकारों ने भारत की विविधरंगी संस्कृति की संक्षिप्त झांकी प्रस्तुत की।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top