एक दिवसीय शास्त्रीय गायन का एकल प्रस्तुति

जनकपुर धाम : मधेश प्रज्ञा प्रतिष्ठान के तत्वावधान में महेन्द्र नारायण निधी,मिथिला संस्कृति केन्द्र के सभागार में एक दिवसीय शास्त्रीय गायन की एकल प्रस्तुति का आयोजन किया गया। जिसे शास्त्रीय एवं सुगम संगीत विधा के लोकप्रिय गायक गुरुदेव कामत ने प्रस्तुत किया।


प्रस्तुति में सबसे पहले उन्होंने आलाप, फिर मध्यलय और द्रुतलय को प्रस्तुत किया।कार्यक्रम का आरंभ मधेश प्रज्ञा प्रतिष्ठान,मधेश प्रदेशके अधयक्ष राम भरोश कापडी भ्रमर के द्वारा किया गया।

जिसे प्रदेश के राज्यपाल महामहिम हरि शंकर मिश्रा ने उद्घाटन तथा सम्बोधन किया। राज्यपाल मिश्र ने कहा इतने वर्षो के बाद आज हमारे देश मे संगीत एक सुधार पूर्ण और सहि दिशा मे जा रही है । और शासन को भी इस महत्वपूर्ण दिशा मे सकारात्मक कदम उठाने चाहिए।

इस अवसर पर शहर के विद्वानजन , कलाविद,राजनीतिक व्यक्तित्व और श्रोताजन मौजूद रहे।मधेश प्रज्ञा प्रतिष्ठान,कला एवं संस्कृति के संवर्धन और संगीत के क्षेत्र में युवाओं के प्रतिनिधित्व को लेकर एक विश्वसनीय संस्था के रूप में सामने आया है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top