(आशिष कुमार मंडल),काठमांडू: नेकपा माओवादी केन्द्र माओवादी केन्द्र के अध्यक्ष पुष्प कमल दाहाल ने कहा है कि पार्टी विभाजन को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा है।
गुरुवार को पार्टी कार्यालय में पत्रकारों से संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि बैठक के समय तक पार्टी की टूट को लेकर सारे भ्रम दूर हो गये थे और पार्टी में टूट को लेकर गलत प्रचार किया जा रहा था।
उन्होंने कहा, ”यह आरोप कि पार्टी टूट जाएगी,ये बातें बेबुनियाद है । ” पिछले कुछ समय से ऐसी कई अफवाहें चल रही थीं कि पार्टी टूट जाएगी । कुछ बातों को लेकर संशय और भ्रम थे, लेकिन जब ये बैठक मे आई तो वो सारे भ्रम टूट गए।
उन्होंने पार्टी के अधिक एकजुट होने का दावा करते हुए कहा कि यह संदेह गलत है कि कॉमरेड प्रभाकर पार्टी तोड़ देंगे । उन्होंने कहा, ‘खासकर अगर कॉमरेड प्रभाकर पार्टी तोड़ते हैं तो यह संदेह गलत है क्योंकि हमारी पार्टी एकजुट है।