(आशिष कुमार मंडल),जनकपुरधाम : मधेश प्रांत में कलाकार संघ का गठन किया गया है। जनकपुरधाम में कलाकार रोशन कुमार मिश्र की अध्यक्षता में कलाकारों की एक सभा ने “मधेश प्रदेश कलाकार संघ” नामक संगठन के लिए 11 सदस्यीय तदर्थ समिति का गठन किया है।
कमेटी के अध्यक्ष रोशन कुमार मिश्रा, उपाध्यक्ष रीना यादव, महासचिव रमेश महतो, सचिव रितेश पाटली, कोषाध्यक्ष अवजीत चौधरी होंगे तथा सदस्य अरुण विजया, प्रशांत अरविंद, वीरेंद्र झा, सुषमा साह, संजीव महासेठ, संतोष लाल दास होंगे।
रामानंद यूथ क्लब के सभागार में आयोजित कलाकारों की सभा में वरिष्ठ रंगकर्मी राम नारायण ठाकुर ने विश्वास व्यक्त किया कि यह मधेश प्रदेश कलाकार संघ राज्य और देश के सभी कलाकारों के कल्याण और अधिकारों के लिए महत्वपूर्ण कार्य करेगा।
बैठक में मधेश प्रांत के विभिन्न कलाकार उपस्थित थे। सभा मे उपस्थित संतोष अभिनेता के अनुसार गठित तदर्थ समिति नियमानुसार पंजीकरण प्रक्रिया के बाद पूर्ण वैधानिकता प्राप्त करेगी तथा कलाकारों के योगदान को प्रोत्साहित करेगी ।