आशिष कुमार मंडल : नेपाल में रहे दक्षिण कोरिया के राजदूत पार्क ताए-योंग ने आज प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से शिष्टाचार मुलाकात की।मुलाकत के दौरान सिंहदरबार स्थित प्रधानमंत्री तथा मंत्रिपरिषद की कार्यालय में अर्थव्यवस्था, व्यापार निवेश, पर्यटन आदि आपसी हित के विभिन्न मुद्दों पर सहयोग के आदान-प्रदान पर चर्चा हुई।
प्रधानमंत्री ओली ने विश्वास जताया कि नेपाल के विभिन्न क्षेत्रों के विकास में दक्षिण कोरिया का सहयोग जारी रहेगा। राजदूत पार्क ने प्रधानमंत्री ओली को उनके कार्यकाल की सफलता की कामना की। भेट में प्रधानमन्त्री तथा मंत्रिपरिषद कार्यालय और विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारी उपस्थित रहे थे ।