(आशिष कुमार मंडल) ,जनकपुरधाम: मधेश राज्य सरकार के मुख्यमंत्री कार्यालय के सामने धरना देने के तीस घंटे बाद सामाजिक संगठनों,नागरिक समाज,और विभिन्न पेशेवर संगठनों ने भूख हड़ताल के समर्थन में प्रेस विज्ञप्ति जारी कर अपनी एकजुटता व्यक्त की है ।
सिरहा जिला न्यायालय बार एसोसिएशन के अध्यक्ष मनद कुमार साह के नेतृत्व में अधिवक्ताओं की एक टीम ने जिला प्रशासन कार्यालय, सिरहा के माध्यम से मधेश प्रदेश के मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह को ऐक्यबद्धता का एक पत्र भेजा है।
पुल निर्माण में देरी को लेकर कल शाम सिरहा मुख्यालय सिरहा पर प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली और मुख्यमंत्री सतीश कुमार सिंह का पुतला फूंका गया ।प्रदर्शन में आए प्रदर्शनकारियों ने चेतावनी दी है कि अगर अनशनकारियों की जिंदगी खराब हुई तो विरोध का तूफान उठेगा ।उन्होंने घोषणा की है कि सिरहा सांसदों को सिरहा मुख्यालय में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जाएगी ।
अनशनकारियों की मांगों की तत्काल प्रतिक्रिया पर सनातन हिंदू परिषद नेपाल के अध्यक्ष मनीष कुमार यादव, समाजवादी इंजीनियरिंग एसोसिएशन नेपाल (एसआईएन) मधेश प्रदेश के अध्यक्ष उपाध्यक्ष ई. डॉ. रोशन कुमार यादव,मातृभूमि युवा समाज नेपाल के उपाध्यक्ष डा.अविनाश पूर्वे, मधेश प्रदेश यूथ नेटवर्क के नईम राईन समेत अन्य ने बयान जारी किया है ।
हुलाकी रामजमर्ग पर कमला नदी पर नये पुल के निर्माण की मांग को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के अनुसार हुलाकी हाईवे कमला ब्रिज संघर्ष समिति सिरहा-धनुषा के संयोजक ई. प्रवीण यादव, सिरहा नगर पालिका 4 एवं ६ के वार्ड अध्यक्ष ,समसाद आलम, इंद्रजीत यादव एवं औरही ग्रामीण नगर पालिका 3 एवं 4 के वार्ड अध्यक्ष जीवछ यादव, सुरेंद्र यादव, सिरहा पुस्तकालय के कार्यकारी अध्यक्ष भोगेंद्र साह, सिरहा नगर पालिका 8 के वार्ड सदस्य रूपेश यादव,सनातन हिंदू परिषद के मनीष कुमार यादव, सामाजिक कार्यकर्ता शैलेश यादव और शिवशंकर यादव पिछले मंगलवार से अनशन पर हैं।
जैसे-जैसे अनशन की अवधि लंबी होती जा रही है, वैसे-वैसे अनशनकारियों करने वालों की स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं सामने आने लगी हैं। ब्लड प्रेशर में उतार-चढ़ाव देखने के बाद अनशनकारियों को स्लाइन वाटर दिया जा रहा है । डॉ. कृष्ण कुमार यादव के नेतृत्व में स्वास्थ्य कर्मी अनशनकारियों के स्वास्थ्य की जांच कर रहे हैं।