(आशिष कुमार मंडल),काठमांडू : सैनिक मंच टुडीखेल में सोमवार को आयोजित गौरा महोत्सव विशेष कार्यक्रम में शामिल लोगों ने नेताओं के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।
नेपाली कांग्रेस के सभापति शेर बहादुर देउवा बोल रहे थे तब लोगों के नारे लगाने से देउवा गुस्सा हो गए और प्रदर्शनकारियों को डांट लगाई, देउवा ने गुस्से में आकर कहा, ‘तुम्हें जो करना है करो. जितना चाहो चिल्लाओ।
कार्यक्रम में प्रधान मंत्री केपी ओली, कांग्रेस अध्यक्ष देउवा और अन्य शीर्ष नेता शामिल हुए और जब नेता बोल रहे थे तो प्रतिभागियों ने नारे लगाए। उस समय, देउवा ने गुस्से मे कहा, “कोई शर्म नहीं”,क्या यही नेपाल का रिवाज है? क्या आपने यही सीखा है?”कार्यक्रम को बाधित करने में शर्म की बात है। ”
देउवा ने इस बात पर नाराजगी जताई कि उन्होंने गौरा उत्सव देखने और खेलने आए लोगों के कार्यक्रम में बाधा डालने की कोशिश की। नाराबाजी के बीच देउवा ने अपना भाषण जारी रखा । देउवा से पहले जब प्रधानमंत्री ओली ने भाषण दिया तब भी नारे लगे।
बताया जाता है कि नारेबाजी में शामिल लोगों में काठमांडू महानगरपालिका के मेयर बालेंद्र साह (बालेन) को नहीं बुलाये जाने पर नाराजगी थी ।