(आशिष कुमार मंडल),हेटौंडा: मकवानपुर हेटौंडा उपमहानगरीय वार्ड नं. 10 स्थित रत्ना एंड लॉज होटल में एक महिला का शव मिला है। मृत महिला की उम्र 25 से 30 साल के बीच आंकी जा रही है।
स्थानीय निवासियों के मुताबिक घटना की जानकारी सोमवार सुबह करीब आठ बजे मिली ।बताया जा रहा है कि रविवार शाम करीब पांच बजे एक पुरुष और एक महिला को होटल में प्रवेश करते देखा गया था ।
मकवानपुर जिला पुलिस कार्यालय की टीम मौके पर पहुंच गई है और घटना के संबंध में आगे की जांच शुरू कर दी है ।